+91- 0132-264371,9411649215,93680822

उत्तमा(मैट्रिक हिन्दी स्तर) किसी भी राज्य के निवासी जो पढ़ाई में हर प्रकार से निराश हों तथा यह सोचते हैं कि मै दसवी की परीक्षा किसी भी हालत में पास नही कर सकता ऐसे छात्र/छात्रा हमारे मार्गदर्शन द्वारा मुम्बई हिन्दी विद्यापीठ, मुम्बई द्वारा संचालित एक वर्षीय उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा पास कर सकते हैं ।
उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा साल में दो बार होती है । छात्र/छात्रा अपनी सुविधानुसार अब आने वाली फरवरी या सितम्बर परीक्षा के लिए फार्म भर सकता है ।
उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा भारत सरकार ने 1970 से हिन्दी स्तर पर मैट्रिक/हाईस्कूल के समकक्ष मान्यता दी है । परीक्षा पास करके आगे भाषारत्न (+2 इन्टर हिन्दी) करके सुधाकर (बी0ए0 हिन्दी)कर सकते हैं ।

प्रवेश योग्यता :
उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा में किसी भी राज्य के निवासी (महिला वर्ग/पुरूष वर्ग) जो चौदह वर्ष से अधिक आयु के हो वे सभी प्रवेश ले सकते हैं। फार्म भरने के लिए पांच फोटो और किसी स्कूल का 5वीं या 6वीं या 7वीं या 8वीं या 9वीं में से किसी भी एक परीक्षा का सर्टिफिकेट व आधार की तीन फोटोस्टेट प्रमाणित (Attested) कापी फार्म के साथ सलग्न करके भेजना आवश्यक है । अधिक आयु का कोई बन्धन भी नही (No restriction of age) हैं । या नौकरी पेशा वाले अपने उच्च अधिकारी से जन्मतिथि लिखित प्रपत्र बनवाकर उसे मूल रूप से फार्म के साथ सलग्न करे तथा साथ ही उसकी एक फोटोस्टेट प्रमाणित (Attested) कापी फार्म पर सलग्न करें। या अपने निकटतम तहसील या कचहरी से 50/- रू0 का स्टाम्प पेपर पर नोटरी वकील से जन्मतिथी शपथपत्र बनवाकर उसे मूल रूप से फार्म के साथ सलग्न करें भेज दे ।

विषय (Subject) :
   विषय (Subject) :- उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा में निम्न छः विषय लेने होगे:-
1:- हिन्दी साहित्य-गघ,पघ व व्याकरण रचना (HINDI)
2:- अंग्रेजी (ENGLISH)
3:- गणित (MATHS)
4:- विज्ञान (SCIENCE)
5:- सामाजिक विज्ञानं (SOCIAL SCIENCE)
6:- प्रा0 भा0 संस्कृत (SANSKRIT)
उपरोक्त विषयों में सभी विषयों के एक एक पेपर होगा । एक दिन में दो पेपर होकर तीसरे दिन परीक्षा समाप्त हो जाती है । मौखिक परीक्षा परीक्षाकाल में कभी भी ली जा सकती है ।

फीस (Fees) :
    :- उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा एक वर्षीय कोर्स है। पूरे कोर्स की पंजीयन, मार्गदर्शन, डाक निर्देशन, ड़ाक खर्च, परीक्षा फीस, रिजल्ट, मार्कशीट, सर्टिफिकेट भेजने तक का कुल खर्च 12500 /-रु0 है । अब फार्म के साथ 7000/- रु0 जमा करनी होगी । शेष फीस 5500/-रु0 परीक्षा समय फरवरी या सितम्बर में जमा करनी होगी ।
परीक्षा समय (Exam Time) :    फरवरी या सितम्बर मास में से जिस मास की परीक्षा के लिए फार्म भरेंगे, उस मास के अन्तिम सप्ताह में केवल तीन दिन (शनिवार, रविवार, सोमवार) परीक्षा के लिए आना होगा । परीक्षा तिथि कार्यक्रम (प्रोग्राम) एक मास पहले रजिस्ट्री डाक से भेजा जायेगा । जिससे परीक्षार्थी को परीक्षा कार्यक्रम सुरक्षित मिले । अन्य आवश्यक सूचना निर्देशन डाक से मिलते रहेगे ।

परीक्षा माध्यम :- केवल हिन्दी होगा l
सुविधा (Facilities) :
    जिन्हें पाठ याद करने या पढ़ाई करने का अधिक समय नहीं मिलता, या परीक्षा के लिए अधिक दिनों का अवकाश नही मिलता, या जिनकी विभिन्न समस्यायें हैं वे सभी छात्र/छात्रा हमारे सरल डाक निर्देशन द्वारा 100% साल बचा सकते हैं।
परीक्षा प्रोग्राम (Time table and other information) के अनुसार केवल तीन दिन परीक्षा के लिए आना होता है। अन्य सभी कार्यवाही डाक द्वारा हो जाती हैं । उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) उत्तीर्ण होने पर उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर)) रिजल्ट, मार्कसीट (D.M.C.), प्रमाण पत्र (Certificate) मुम्बई हिन्दी विद्यापीठ मुम्बई द्वारा नियमानुसार रजिस्ट्री डाक से भेजे जाते हैं। छात्र/छात्रा को बार-बार आने जाने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं होती।

फार्म भरने के लिए (For Admission) :
   सलंग्न फार्म में सबसे पहले परीक्षा देने वाली संस्था उसके बाद परीक्षा का नाम लिंखे जिसमे प्रवेश लेना हो, नीचे परीक्षा मास, सन सभी स्पष्ट रूप से भरे । नीचे के सभी कालम ध्यानपूर्वक हिन्दी और अंग्रेजी में स्पष्ट रूप से भरे जिससे आपका परीक्षा रिकार्ड आदि सभी अभिलेख सही बने अंत में अपमे हस्ताक्षर( सिग्नेचर) कर उसके साथ...
(1) पासपोर्ट साईज के 5 नवीनतम फोटो फार्म के साथ संलग्न करे ।
(२) पूर्व उत्तीर्ण 7वी,8वी,9वी फेल/पास अंकपत्र-सर्टिफिकेट और आधार कार्ड सभी की 3-3 फोटो कापी फार्म के सलग्न करे ।
(3) फ़ीस की पहली क़िस्त सहित व्यक्तिगत कार्यालय आकर नकद(CASH) जमा कराये या आने-जाने का समय आदि की परेशानी से बचने के लिए अच्छा रहेगा कि आप फ़ीस डाकघर से केवल स्पीड पोस्ट मनीआर्डर द्वारा भेजकर फार्म,फोटो,सभी प्रमाणपत्रों को पूर्ति कर रजिस्टर्ड प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय, छत्ता जम्बूदास, जिला-सहारनपुर-247001(उत्तर-प्रदेश) के पते पर भेज दे । ध्यान दे कि साधारण मनीआर्डर लेट हो जाते है इसलिए डाकघर से केवल स्पीड पोस्ट मनीआर्डर ही करना है आपने । या आप अपने निकटतम किसी भी बैंक जिसकी शाखा सहारनपुर में हो उस बैंक से फ़ीस का बैंक ड्राफ्ट प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय,सहारनपुर के नाम बनवाकर बैंक से बैंक ड्राफ्ट प्राप्त करके उसे फार्म पर संलग्न करके फोटो,आवश्यक प्रमाणपत्रों की पूर्ति कर प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय,छत्ता जम्बूदास,जिला-सहारनपुर-247001(उत्तरप्रदेश) के पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेज दे । ध्यान दे:- आप जब बैंक से बैंक ड्राफ्ट बनवाने जाये तो उसमे प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय,सहारनपुर (PRINCPAL SHANTI NIKETAN SHIKSHALAYA,SAHARANPUR) ही लिखा होना आवश्यक है ।
या आप हमारे बैंक यूको बैंक,सहारनपुर के बैंक खाता न 02320110009017 से "Sunil Jain Uco Bank Saharanpur" IFSC CODE-UCBA0000232 में (RTGS) निफ्ट कराकर बैंक चलान कार्यालय प्रति फार्म के साथ संलग्न कर,फोटो,सभी प्रमाणपत्रों को पूर्ति कर रजिस्टर्ड प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय, छत्ता जम्बूदास, जिला-सहारनपुर-247001(उत्तर-प्रदेश) के पते पर भेज दे । DOWNLOAD बैंक चालान
नोटः- गारन्टी निर्देशन के नाम पर अलग से कोई फीस नही लगती है ।

उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा की मान्यता एवं लाभ (RECOGNITION ) :
    1:- भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय ने पे्रस विज्ञप्ति संख्या 7-50 /69H दि0 18.2.1970 के अनुसार तथा पुनः प्रेस विज्ञप्ति संख्या 7-50/89 एच0 पत्रांक नं0 9-1/88-D-1 भाषा दिनांक 5.5.1988 द्वारा मुम्बई हिन्दी विद्यापीठ, मुम्बई द्वारा संचालित उत्तमा(मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा को हिन्दी स्तर पर हाई स्कूल/मैट्रिक (S.L.C.) के समकक्ष स्थाई मान्यता दी गयी है।
मान्यता पत्र A
and fack list G and fack list G
मान्यता की प्रतिलिपि भारत सरकार मानव संशाधन विकास मंत्रालय,(HRD) शिक्षा विभाग नई दिल्ली से प्राप्त की जा सकती है ।
At Hindi level, The Gover nment of India recognised this examination as eqivalent to Matric. for the purposee of service only.
भारत सरकार की मान्यतानुसार पूरे भारत में कही भी नियमानुसार हिन्दी स्तर पर केवल केन्द्रीय सेवाओं की नौकरी हेतु विभागीय नियमानुसार ही आवेदन कर सकते हैं ।
2:- उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा पास दो साल में भाषारत्न (+2 इन्टर हिन्दी) तथा सुधाकर (बी0ए0हिन्दी) कर सकते हैं ।
3:- उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा उत्तीर्ण कम्पयुटर डिप्लोमा, वोकोशनल डिप्लोमा भी नियमानुसार कर सकते हैं ।
इस प्रकार उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा से कम समय में एक साल में भाषारत्न (+2 इन्टर हिन्दी) तथा दूसरे साल सुधाकर (बी0ए0हिन्दी) परीक्षा पास करने के लिए यह सरल रास्ता है ।

   उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा पास करने पर अंक पत्र, तथा सर्टिफिकेट मुम्बई हिन्दी विद्यापीठ, मुम्बई द्वारा डाक से भेजे जाते हैं । रिजन्ट के बाद आगे +2 इन्टर हिन्दी तथा बी0ए0 हिन्दी के दाखिले के लिए हमारे कार्यालय से सूचना निर्देशन भेजा जाता है । परीक्षार्थी को कोई असुविधा नही होती। विशेष नोट :- किसी वर्ष में विद्यापीठ के नियमो में परिवर्तन या फीस में वृद्धी (बढ़ोतरी ) होने पर छात्र /छात्रा को विद्यापीठ के नियम मान्य होंगे l क्योंकि संस्था विधापीठ के नियमो से बंधी है ।