+91- 0132-264371,9411649215,93680822

STEP 1:-बैक मे जाकर चालान फार्म जमा करना होगा क्योकि बिना चालान फार्म जमा किये बगैर फार्म आन लाईन नही भर सकते।  या पू-यू-मनी से भी जमा कर सकते हो आँनलाईन पेमेंट के दो आँप्शन है  1- सितम्बर 2018(OFFLINE FORM)-यदि इस बटन का प्रयोग करके पेमेंट जमा करते है तो आपको STEP NO-3 FOLLOW करना होगा। 2- सितम्बर2018(ONLINE FORM)-यदि इस बटन का प्रयोग करके पेमेंट जमा करते है तो आपको STEP NO-3 FOLLOW नही करना आपको केवल कार्यालय फोन न. +919411649215,9368082288पर संपर्क करना है। 
STEP 2:-अपना इमेल रजिस्टर करना होगा।
STEP 3:-फार्म पुरा भरने के बाद प्रिंट आउट निकाल कर, डाक्यूमेम्ट्स की 2 ज़ेरॉक्स कॉपी, 3 रंगीन फोटो एव Orignal फीस का प्रूफ़ (बैंक ड्राफ्ट या बैंक चालान या ट्रांसेक्शनल पर्ची) सहित हमारे पते पर भेजना होगा ।
New Updated 22-06-2019
STEP 1:-यदि आपने फीस बैक चालान या डीडी से करते है तो सबसे पहले बैक में बैक चालान के माध्यम से फीस जमा करा दे या डीडी बनायेे ।
STEP 2:- फोटो,हस्ताक्षर ,सभी डाकूमेन्ट, फीस डिपोजिट स्लीप/डीडी या चालान को स्केन करके रख दें। आन लाइन पैमेंट में केवल फोटो,हस्ताक्षर,सभी डाक्यूमेन्ट्स को ही स्केन करें।
STEP 3- जिन्होने बैक ड्राफ्ट (डिडि) बनावाया है वे आँनलाइन फार्म भरने के बाद प्रिंट आउट निकाल कर, डाक्यूमेम्ट्स की 2 ज़ेरॉक्स कॉपी, 3 रंगीन फोटो एव Orignal फीस का प्रूफ़ (बैंक ड्राफ्ट या बैंक चालान या ट्रांसेक्शनल पर्ची) सहित हमारे पते पर भेजना होगा।
STEP 4- आँनलाईन फार्म भरने के बाद कार्यालय में दोपहर 2:30 से 04:30 फोन न. +919411649215,936808228 पर सूचना दे दे।

Online Form