प्रवेश योगयता- जिन छात्र / छात्राओं ने B.A./B.Com./B.Sc. या समकक्ष कोई भी परिक्षा पास कर ली हो वे प्रवेश ले सकते हेl
विषय- - English / Hindi / Political Science / History / Sociology / Public Administration)
कोई भी एक विषय चुने l सभी विषय के चार पेपर होंगे l
फीस - एक वर्ष की फीस रु० 22500/- होगी l इसी प्रकार से द्वितीय वर्ष फाइनल की फीस रहेगी l फीस की पहली किस्त रु० 15000/- आप मनिओर्डर द्वारा या हमारे बैंक खाते में या व्यक्तिगत कार्यालय आकर जमा कर सकते हैं l शेष फ़ीस रु० 7500/- परीक्षा समय जमा करनी होगी l
M.Com ( दो वर्षीय पाठ्यक्रम ) प्रवेश योगयता- जिन छात्र / छात्राओं ने B.Com. या समकक्ष कोई भी परिक्षा पास कर ली हो वे प्रवेश ले सकते हेl
विषय- B.Com के पेपर होगे l
1-Human Resource Management
2-Accounting & Financial Analysis(Practical question based on the Subject)
3-(A) Research Methodology
(B)Computer Fundamental
4-(A) Production & Operational Management
(B) Marketing management
5-Practical Covering 3-B
फीस - एक वर्ष की फीस रु० 22500/- होगी l इसी प्रकार से द्वितीय वर्ष फाइनल की फीस रहेगी l फीस की पहली किस्त रु० 15000/- आप मनिओर्डर द्वारा या हमारे बैंक खाते में या व्यक्तिगत कार्यालय आकर जमा कर सकते हैं l शेष फ़ीस रु० 7500/- परीक्षा समय जमा करनी होगी ।
नोट - M. Com Final Year में छात्र को Project जमा करना अनिवाय है इसकी सूचना आपको परीक्षा से पहले दी जाएगी l
MBA ( दो वर्षीय पाठ्यक्रम ) प्रवेश योगयता-
प्रवेश योगयता- जिन छात्र / छात्राओं ने B.A/B.Com. या समकक्ष कोई भी परिक्षा पास कर ली हो वे प्रवेश ले सकते हेl
विषय- 1 (A) Principles of Management
(B) Human Resource Management
2-(A) Principles of Economics
(B) Financial Management
3-(A) Accounting and Financial Analysis
(B) Business Law
4- Organizational Behaviour
5-(A) Operations Research
(B) Research Methodology
6- Marketing Management
7- (A) Business Communication
(B) Computer Fundamental
8- (A) Production & Operation Management
(B) Business Statistics
फीस - - एक वर्ष की फीस रु० 38500/- होगी l इसी प्रकार से द्वितीय वर्ष फाइनल की फीस रहेगी l फीस की पहली किस्त रु० 25000/- आप मनिओर्डर द्वारा या हमारे बैंक खाते में या व्यक्तिगत कार्यालय आकर जमा कर सकते हैं l शेष फ़ीस रु० 13500/- परीक्षा के समय जमा करनी होगी l नोट - MBA Final Year में छात्र को Project जमा करना अनिवाय है इसकी सूचना आपको परीक्षा से पहले दी जाएगी l
MCA (तीन वर्षीय पाठ्यक्रम ) प्रवेश योगयता- जिन छात्र / छात्राओं ने B.A/B.Com. या समकक्ष कोई भी परिक्षा पास कर ली हो वे प्रवेश ले सकते हेl
विषय- 1-Computer Fundamentals Programming in C
2-Data Structure Through C
3-DBMS
4-(A) Operating System with Unix & Shell Programming
(B) Computer Organization
5 (A) System Analysis & Design
(B) CBNST
6- Mathematics & Graph Theory
7-(A) Accounting & Financial Analysis
(B) Organizational Behaviour
8- Practical Covering 01 to 04
फीस - - एक वर्ष की फीस रु० 35500/- होगी l इसी प्रकार से द्वितीय वर्ष और तीसरे वर्ष (फाइनल) की फीस रहेगी l फीस की पहली किस्त रु० 25000/- आप मनिओर्डर द्वारा या हमारे बैंक खाते में या व्यक्तिगत कार्यालय आकर जमा करा सकते है l शेष फ़ीस रु० 10500/- परीक्षा के समय जमा करनी होगी l
नोट - MCA Final Year में छात्र को Project जमा करना अनिवार्य है इसकी सूचना आपको परीक्षा से पहले दी जाएगी l
MSC ( दो वर्षीय पाठ्यक्रम ) प्रवेश योगयता- जिन छात्र / छात्राओं ने B.A/B.Com. या समकक्ष कोई भी परिक्षा पास कर ली हो वे प्रवेश ले सकते हेl
विषय- 1-Computer Fundamentals Programming in C
2-Data Structure Through C
3-(A)Internet & E-commrce
(B) DBMS
4-Operating System with Unix & Shell Programming
5 (A) System Analysis & Design
(B) Visual Basic
6- Mathematics & Graph Theory
7- Practical Covering 01 to 04
फीस -
एक वर्ष की फीस रु० 2550/- होगी l इसी प्रकार से द्वितीय वर्ष फाइनल की फीस रहेगी l फीस की पहली किस्त रु० 15000/- आप द्वारा या हमारे बैंक खाते में या व्यक्तिगत कार्यालय आकर जमा कर सकते हैं l शेष फ़ीस रु० 10500/- परीक्षा के समय जमा करनी होगी l
नोट -- MSc. Final Year में छात्र को Project जमा करना अनिवाय है इसकी सूचना आपको परीक्षा से पहले दी जाएगी l
फार्म भरने के लिए (For Admission)-:फॉर्म भरने के लिए सभी कॉलम सावधानी पूर्वक हिन्दी और अंग्रेजी में साफ़-साफ़ अक्षरों में भरे l
सलंग्न फार्म में सबसे पहले परीक्षा देने वाली संस्था उसके बाद परीक्षा का नाम लिंखे जिसमे प्रवेश लेना हो, नीचे परीक्षा मास, सन सभी स्पष्ट रूप से भरे । नीचे के सभी कालम ध्यानपूर्वक हिन्दी और अंग्रेजी में स्पष्ट रूप से भरे जिससे आपका परीक्षा रिकार्ड आदि सभी अभिलेख सही बने अंत में अपमे हस्ताक्षर( सिग्नेचर) कर उसके साथ...
(1) पासपोर्ट साईज के 5 नवीनतम फोटो फार्म के साथ संलग्न करे ।
(२) पूर्व उत्तीर्ण हाईस्कुल(मैट्रिक/सेकेण्डरी/10th) ,इंटरमीडिएट(1२th/ सीनियर सेकेण्डरी) और बी0ए0 (B.A, B.COM, BBA, BSC) पास अंकपत्र-सर्टिफिकेट और आधार कार्ड सभी की 3-3 फोटो कापी फार्म के सलग्न करे ।
(3) फ़ीस की पहली क़िस्त सहित व्यक्तिगत कार्यालय आकर नकद(CASH) जमा कराये
या आने-जाने का समय आदि की परेशानी से बचने के लिए अच्छा रहेगा कि आप फ़ीस डाकघर से केवल स्पीड पोस्ट मनीआर्डर द्वारा भेजकर फार्म,फोटो,सभी प्रमाणपत्रों को पूर्ति कर रजिस्टर्ड प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय, छत्ता जम्बूदास, जिला-सहारनपुर-247001(उत्तर-प्रदेश) के पते पर भेज दे । ध्यान दे कि साधारण मनीआर्डर लेट हो जाते है इसलिए डाकघर से केवल स्पीड पोस्ट मनीआर्डर ही करना है आपने ।
या आप अपने निकटतम किसी भी बैंक जिसकी शाखा सहारनपुर में हो उस बैंक से फ़ीस का बैंक ड्राफ्ट "प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय,सहारनपुर" के नाम बनवाकर बैंक से बैंक ड्राफ्ट प्राप्त करके उसे फार्म पर संलग्न करके फोटो,आवश्यक प्रमाणपत्रों की पूर्ति कर प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय,छत्ता जम्बूदास,जिला-सहारनपुर-247001(उत्तरप्रदेश) के पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेज दे । ध्यान दे:- आप जब बैंक से बैंक ड्राफ्ट बनवाने जाये तो उसमे प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय,सहारनपुर (PRINCPAL SHANTI NIKETAN SHIKSHALAYA,SAHARANPUR) ही लिखा होना आवश्यक है ।
या आप हमारे बैंक यूको बैंक,सहारनपुर के बैंक खाता न 02320110009017 से "Sunil Jain Uco Bank Saharanpur" IFSC CODE-UCBA0000232 में (RTGS) निफ्ट कराकर बैंक चलान कार्यालय प्रति फार्म के साथ संलग्न कर,फोटो,सभी प्रमाणपत्रों को पूर्ति कर रजिस्टर्ड प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय, छत्ता जम्बूदास, जिला-सहारनपुर-247001(उत्तर-प्रदेश) के पते पर भेज दे ।
DOWNLOAD बैंक चालान
नोटः- गारन्टी निर्देशन के नाम पर अलग से कोई फीस नही लगती है ।
किसी वर्ष में विश्वविद्यालय के नियमो में परिवर्तन या फीस में वृद्धी (बढ़ोतरी ) होने पर छात्र /छात्रा को विश्वविद्यालय के नियम मान्य होंगे l क्योंकि संस्था विश्वविद्यालय के नियमो से बंधी है ।