+91- 0132-264371,9411649215,93680822

Last date for Admission
June Examination 30the April
December Examination15th October


B.A ( तीन वर्षीय पाठ्यक्रम )-:
प्रवेश योगयता- जिन छात्र / छात्राओं ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा बारहवीं /+2 /सीनियर सेकेंडरी पास कर ली हो वे प्रवेश ले सकते है l
विषय- परीक्षा में चार विषय होंगे जिनके छः पेपर होगे l
1 -हिन्दी
2 -अंग्रेजी
3 -इतिहास
4 -राजनीती शास्त्र

फीस-: एक वर्ष की फीस रु० 12500/- होगी l इसी प्रकार से द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष की फीस रहेगी l फीस की पहली किस्त रु० `5000/- आप मनिओर्डर द्वारा या हमारे बैंक खाते में या व्यक्तिगत कार्यालय आकर जमा कर सकते हैं l शेष फ़ीस रु० 5500/- परीक्षा समय जमा करनी होगी l

B.Com ( तीन वर्षीय पाठ्यक्रम )-:
प्रवेश योगयता- जिन छात्र / छात्राओं ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा बारहवीं /+2 / सीनियर सेकेंडरी (कामर्स विषय के साथ) पास कर ली हो वे प्रवेश ले सकते हेl
विषय- B.Com के पेपर होगे l
1 -Business Communication
2 -Principles of Economics
3- Business Law
4- Financial Accounting
5- Foundation Course in English
6- Foundation Course in Hindi
फीस - एक वर्ष की फीस रु० 20500/- होगी l इसी प्रकार से द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष की फीस रहेगी l फीस की पहली किस्त रु० 15000/- आप मनिओर्डर द्वारा या हमारे बैंक खाते में ये व्यक्तिगत कार्यालय आकर जमा कर सकते हैं l शेष फ़ीस रु० 5500/- परीक्षा समय जमा करनी होगी l
B.Sc. ( तीन वर्षीय पाठ्यक्रम )-:
प्रवेश योगयता- जिन छात्र / छात्राओं ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा बारहवी /+2 /सीनियर सेकेंडरी एक वर्ष पूर्व (PCM/PCB) विषय ले कर पास कर ली हो l वे प्रवेश ले सकते हेl

विषय- B.Sc.(P.C.M.) के 6 पेपर होगे l
1 -Inorganic Chemistry
2 -Organic Chemistry
3- Physics-I (Mechanics)
4- Physics II (Electricity & Magnetism)
5- Mathematic -I (Algebra, Trignometry & Vectors)
6- Mathematic -II(Geometry & Calculus)
फीस - एक वर्ष की फीस रु० 22500/- होगी l इसी प्रकार से द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष की फीस रहेगी l फीस की पहली किस्त रु० 15000/- आप मनिओर्डर द्वारा या हमारे बैंक खाते में ये व्यक्तिगत कार्यालय आकर जमा कर सकते हैं l शेष फ़ीस रु० 7500/- परीक्षा समय जमा करनी होगी l

B.B.A ( तीन वर्षीय पाठ्यक्रम )-:
प्रवेश योगयता- जिन छात्र / छात्राओं ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा बारहवी /+2 /सीनियर सेकेंडरी एक वर्ष पूर्व पास कर ली हो वे प्रवेश ले सकते हेl
विषय- परीक्षा में छः विषय होगे l
1 -(A) Principles of Management
(B) Organization Behaviour
2 -(A) Business Communication
(B) Principles of Marketing
3 -(A) Principles of Economics (
B) Business Laws
4 -(A) Business Statistics
(B) Financial Management
5- Financial Accounting
6- Computer Fundamental

फीस - एक वर्ष की फीस रु० 28500/- होगी l इसी प्रकार से द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष की फीस रहेगी l फीस की पहली किस्त रु० 20000/- आप मनिओर्डर द्वारा या हमारे बैंक खाते में ये या व्यक्तिगत कार्यालय आकर जमा कर सकते हैं l शेष फ़ीस रु० 8500/- परीक्षा समय जमा करा करनी होगी l

नोट - परीक्षा के समय छात्र को प्रोजेक्ट जमा करना अनिवार्य है इसकी सूचना आपको परीक्षा के समय दी जाएगी l

B.C.A ( तीन वर्षीय पाठ्यक्रम )-: प्रवेश योगयता- जिन छात्र / छात्राओं ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा बारहवी /+2 /सीनियर सेकेंडरी एक वर्ष पूर्व पास कर ली हो वे प्रवेश ले सकते हेl

विषय- परीक्षा में छः विषय होगे l
1 -Computer Oriented Statistical & Optimization Methods
2 -(A) Operating System
(B) Introduction to Assembly Language
3- Visual Basic
4-Computer Network
5-System Analysis & Design
6 -Computer Oriented Financial Management
7 -Object Oriented Programming & C++
8- Practical Covering BCA 2,3,6
फीस - एक वर्ष की फीस रु० 25500/- होगी l इसी प्रकार से द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष की फीस रहेगी l फीस की पहली किस्त रु ० 18000/- आप मनिओर्डर द्वारा या हमारे बैंक खाते में ये व्यक्तिगत कार्यालय आकर जमा कर सकते हैं l शेष फ़ीस रु० 7500/- परीक्षा समय जमा करनी होगी l

नोट - परीक्षा के समय छात्र को प्रोजेक्ट जमा करना अनिवार्य है इसकी सूचना आपको परीक्षा से पहले दी जाएगी l

फार्म भरने के लिए (For Admission)-: फॉर्म भरने के लिए सभी कॉलम सावधानी पूर्वक हिन्दी या अंग्रेजी में साफ़-साफ़ अक्षरों में भरे l सलंग्न फार्म में सबसे पहले परीक्षा देने वाली संस्था उसके बाद परीक्षा का नाम लिंखे जिसमे प्रवेश लेना हो, नीचे परीक्षा मास, सन सभी स्पष्ट रूप से भरे । नीचे के सभी कालम ध्यानपूर्वक हिन्दी और अंग्रेजी में स्पष्ट रूप से भरे जिससे आपका परीक्षा रिकार्ड आदि सभी अभिलेख सही बने अंत में अपमे हस्ताक्षर( सिग्नेचर) कर उसके साथ...
(1) पासपोर्ट साईज के 5 नवीनतम फोटो फार्म के साथ संलग्न करे ।
(२) पूर्व उत्तीर्ण हाईस्कुल(मैट्रिक/सेकेण्डरी/10th) और इंटरमीडिएट(1२th/ सीनियर सेकेण्डरी) पास अंकपत्र-सर्टिफिकेट और आधार कार्ड सभी की 3-3 फोटो कापी फार्म के सलग्न करे ।
(3) फ़ीस की पहली क़िस्त सहित व्यक्तिगत कार्यालय आकर नकद(CASH) जमा कराये या आने-जाने का समय आदि की परेशानी से बचने के लिए अच्छा रहेगा कि आप फ़ीस डाकघर से केवल स्पीड पोस्ट मनिआर्डर द्वारा भेजकर फार्म,फोटो,सभी प्रमाणपत्रों को पूर्ति कर रजिस्टर्ड प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय, छत्ता जम्बूदास, जिला-सहारनपुर-247001(उत्तर-प्रदेश) के पते पर भेज दे । ध्यान दे कि साधारण मनिआर्डर लेट हो जाते है इसलिए डाकघर से केवल स्पीड पोस्ट मनीआर्डर ही करना है आपने । या आप अपने निकटतम किसी भी बैंक जिसकी शाखा सहारनपुर में हो उस बैंक से फ़ीस का बैंक ड्राफ्ट प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय,सहारनपुर के नाम बनवाकर बैंक से बैंक ड्राफ्ट प्राप्त करके उसे फार्म पर संलग्न करके फोटो,आवश्यक प्रमाणपत्रों की पूर्ति कर प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय,छत्ता जम्बूदास,जिला-सहारनपुर-247001(उत्तरप्रदेश) के पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेज दे । ध्यान दे:- आप जब बैंक से बैंक ड्राफ्ट बनवाने जाये तो उसमे प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय,सहारनपुर (PRINCPAL SHANTI NIKETAN SHIKSHALAYA,SAHARANPUR) ही लिखा होना आवश्यक है । या आप हमारे बैंक यूको बैंक,सहारनपुर के बैंक खाता न 02320110009017 से "Sunil Jain" Uco Bank Saharanpur" IFSC CODE-UCBA0000232 में (RTGS) निफ्ट कराकर बैंक चलान कार्यालय प्रति फार्म के साथ संलग्न कर,फोटो,सभी प्रमाणपत्रों को पूर्ति कर रजिस्टर्ड प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय, छत्ता जम्बूदास, जिला-सहारनपुर-247001(उत्तर-प्रदेश) के पते पर भेज दे । DOWNLOAD बैंक चालान
नोटः- गारन्टी निर्देशन के नाम पर अलग से कोई फीस नही लगती है ।

विशेष नोट :- किसी वर्ष में विश्वविद्यालय के नियमो में परिवर्तन या फीस में वृद्धी (बढ़ोतरी ) होने पर छात्र /छात्रा को विश्वविद्यालय के नियम मान्य होंगे l क्योंकि संस्था विश्वविद्यालय के नियमो से बंधी है ।