+91- 0132-264371,9411649215,93680822

:-सुधाकर उत्तीर्ण छात्रों के लिए सुनहरा मौका-:

शिक्षा आचार्य (Eq.B.Ed. स्तर पाठ्यक्रम ) (एक वर्षीय डिग्री कोर्स) मुंबई हिन्दी विद्यापीठ मुंबई द्वारा संचालित अध्यापन करने के लिए ट्रेन्ड टीचर होना आवश्यक हैं l टीचर ट्रेनिंग के लिये प्रायः सभी राज्यों में सरकारी टीचर ट्रेनिंग के रेगुलर कॉलेज हैं जहाँ B.Ed. की प्रवेश परीक्षाओ (Test) में हजारों की संख्या में छात्र/ छात्राये बैठते हैं परन्तु इन प्रवेश परीक्षाओ में बढ़ती धांधली तथा भ्रटाचार के कारण हजारों प्रतिभाशाली छात्र/ छात्राये प्रवेश लेने से वंचित रह जाते हैं ,जहां सीटें सीमित होने के कारण प्रवेश कम्पीटशन ,मैरिट और डोनेशन के आधार पर होता हैं, वहां प्रत्येक प्रार्थी का प्रवेश सम्भव नही हैं अनेक छात्र तो कम प्रतिशत के कारण प्रवेश से वंचित रह जाते हैं l कोई कम्पीटशन में फ़ैल हो जाते है या कोई इतने अधिक डोनेशन नही देने के कारण या कोई नौकरी करने के कारण रेगुलर कोर्स करने में असमर्थ होते है, प्रवेश सम्बन्धी विभिन्न समस्याओ से छुटकारा पाने के लिया पत्राचार द्वारा पढ़ाई करना सबसे सरल और सुगम रास्ता हैं l

प्रवेश योग्यता :(Eligiblility):- बिना किसी भेदभाव के किसी भी प्रान्त के रहने वाले स्त्री/ पुरुष जिन्होंने B.A./B.Com.B.Sc. या कोई उच्च डिग्री उत्तीर्ण कर ली हो या उसके समकक्ष कोई मान्यता प्राप्त परीक्षा जैसे सुधाकर ,साहित्यरतन ,शास्त्री,प्रभाकर आदि बिना किसी अंक प्रतिशत ,डोनेशन के सीधे प्रवेश ले सकते हैं l

पाठयक्रम अवधि :- शिक्षा आचार्य ( B.Ed. स्तर पाठ्यक्रम ) परीक्षा का अध्ययन सत्र एक वर्ष का हैं l परीक्षा प्रति वर्ष अप्रैल मास के अन्त में या मई के प्रथम साप्ताह मे आयोजित की जायगी l


शिक्षा आचार्य में 4 अनिवार्य विषय तथा दो कक्षा शिक्षण के पेपर होंगे
टीचर्स कोर्स में 6 लिखित पेपर 600 अंको के साथ टीचिंग विषयों का एक कक्षा शिक्षण 200 अंको का तथा पाठ योजना कार्य (Lession Plan) के 200 अंक का कुल 1000 अंकों की परीक्षा होगी उसी के अनुसार श्रेणी दी जायगी l
Paper I शिक्षा सिद्धान्त एवं शिक्षण सिद्धान्त
Paper II शिक्षामनोविज्ञान एवं पर्यावरण शिक्षा
Paper III विद्यालय संगठन एवं स्वास्थ्य शिक्षा
Paper IV आधुनिक भारतीय शिक्षा एवं शिक्षा समस्याये

निम्न तीन ग्रुपों में किन्ही 2 ग्रुपों से एक-एक विषय अपने टीचिंग विषय हेतु चुने
Group(A)-Hindi,Sanskrit,English,Maths.
Group(B)-History,Geography,Economics,Civics,Social Studies.
Group(C)-Home Science,Science(Phy,Che.)

Practical Paper:- टीचिंग विषयो से सम्बंधित दोनों विषयो की प्रयोगात्मक 200 अंको की परीक्षा होगी l
पाठ योजना कार्य (Lesson Plan Work):- छात्र/ छात्रा को प्रवेश के बाद अध्ययन सामग्री प्राप्त होगी उस अध्ययन सामग्री के अनुसार चुने गये दोनों विषयो के पंद्रह-पंद्रह पाठ योजना की अलग-अलग फाइल तैयार करके परीक्षा काल में जमा करनी होगी l
परीक्षा माध्यम :- अध्ययन एवं परीक्षा का माध्यम केवल हिन्दी (Hindi)हैं l लेकिन परीक्षार्थी में हिन्दी या अंग्रजी भाषा का प्रयोग कर सकता है l
उपाधि पत्र (Degree):- उत्तीर्ण होने पर परीक्षार्थियों को मुंबई हिन्दी विद्यापीठ ,मुम्बई द्वारा शिक्षा-आचार्य की उपाधि प्रदान की जायगी l
परीक्षा समय : - प्रत्येक वर्ष अप्रैल लास्ट या मई प्रारम्भ में शनिवार ,रविवार सोमवार तीन दिन चलेगी l
लाभ :- कम प्रतिशत और कमजोर छात्रो के लिए शिक्षा-आचार्य कोर्स वरदान सिद्ध हुआ हैं l शिक्षा-आचार्य एक वर्षीय पत्राचार पाठ्यक्रम द्वारा अपने ज्ञान को बढ़ाने हेतु घर बैठे पढाई करके पास कर सकते हैं l
अनट्रेंड तथा कम योग्यता रखने वाले अध्यापको को यह कोर्स वरदान सिद्ध हुआ हैं
यदि आप टीचर बनना चाहते है, और अब से पहले आपने अनेक ट्रेनिंग कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु बहुत कोशिश की और आपका प्रवेश किसी भी कारण से न हो सका अथवा आप रेगुलर न कर सके हों तो आप शिक्षा-आचार्य (Shiksha Achariya)
एक वर्षीय पत्राचार पाठयक्रम द्वारा अपने ज्ञान को बढ़ाने हेतु घर बैठे पढाई करके पास कर सकते हैं l
फार्म भरने के लिए (For Admission)-: फॉर्म भरने के लिए सभी कॉलम सावधानी पूर्वक हिन्दी या अंग्रेजी में साफ़-साफ़ अक्षरों में भरे l
सलंग्न फार्म में सबसे पहले परीक्षा देने वाली संस्था उसके बाद परीक्षा का नाम लिंखे जिसमे प्रवेश लेना हो, नीचे परीक्षा मास, सन सभी स्पष्ट रूप से भरे । नीचे के सभी कालम ध्यानपूर्वक हिन्दी और अंग्रेजी में स्पष्ट रूप से भरे जिससे आपका परीक्षा
रिकार्ड आदि सभी अभिलेख सही बने अंत में अपमे हस्ताक्षर( सिग्नेचर) कर उसके साथ...
(1) पासपोर्ट साईज के 5 नवीनतम फोटो फार्म के साथ संलग्न करे ।
(२) पूर्व उत्तीर्ण हाईस्कुल(मैट्रिक/सेकेण्डरी/10th) और इंटरमीडिएट(1२th/ सीनियर सेकेण्डरी), बी0ए0 पास अंकपत्र-सर्टिफिकेट और आधार कार्ड सभी की 3-3 फोटो कापी फार्म के सलग्न करे ।
(3) फ़ीस की पहली क़िस्त सहित व्यक्तिगत कार्यालय आकर नकद(CASH) जमा कराये या आने-जाने का समय आदि की परेशानी से बचने के लिए अच्छा रहेगा कि आप फ़ीस डाकघर से केवल स्पीड पोस्ट मनिआर्डर द्वारा भेजकर फार्म,फोटो,सभी प्रमाणपत्रों को पूर्ति कर रजिस्टर्ड प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय, छत्ता जम्बूदास, जिला-सहारनपुर-247001(उत्तर-प्रदेश) के पते पर भेज दे । ध्यान दे कि साधारण मनिआर्डर लेट हो जाते है इसलिए डाकघर से केवल स्पीड पोस्ट मनीआर्डर ही करना है आपने । या आप अपने निकटतम किसी भी बैंक जिसकी शाखा सहारनपुर में हो उस बैंक से फ़ीस का बैंक ड्राफ्ट प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय,सहारनपुर के नाम बनवाकर बैंक से बैंक ड्राफ्ट प्राप्त करके उसे फार्म पर संलग्न करके फोटो,आवश्यक प्रमाणपत्रों की पूर्ति कर प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय,छत्ता जम्बूदास,जिला-सहारनपुर-247001(उत्तरप्रदेश) के पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेज दे । ध्यान दे:- आप जब बैंक से बैंक ड्राफ्ट बनवाने जाये तो उसमे प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय,सहारनपुर (PRINCPAL SHANTI NIKETAN SHIKSHALAYA,SAHARANPUR) ही लिखा होना आवश्यक है । या आप हमारे बैंक यूको बैंक,सहारनपुर के बैंक खाता न 02320110009017 से "Sunil Jain" Uco Bank Saharanpur" IFSC CODE-UCBA0000232 में (RTGS) निफ्ट कराकर बैंक चलान कार्यालय प्रति फार्म के साथ संलग्न कर,फोटो,सभी प्रमाणपत्रों को पूर्ति कर रजिस्टर्ड प्रिन्सिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय, छत्ता जम्बूदास, जिला-सहारनपुर-247001(उत्तर-प्रदेश) के पते पर भेज दे । DOWNLOAD बैंक चालान
नोटः- गारन्टी निर्देशन के नाम पर अलग से कोई फीस नही लगती है ।
विशेष नोट :- किसी वर्ष में विधापीठ के नियमो में परिवर्तन या फीस में वृद्धी (बढ़ोतरी ) होने पर छात्र /छात्रा को विद्यापीठ के नियम मान्य होंगे l क्योंकि संस्था विश्वविद्यालय के नियमो से बंधी है ।