PGDCA ( एक डिग्री कोर्स )
प्रवेश योग्यता :
जिन छात्र / छात्राओं ने B.A./B.Com./B.Sc. या समकक्ष कोई भी परिक्षा पास कर ली हो वे प्रवेश ले सकते हेl
विषय (Subject) :
1-Computer Fundamentals Programming in C
2-Data Structure Through C
3-(A)-Internet & E-Commerce
(B)-DBMS
4-Operating System with Unix & Shell Programming
5-(A)-System Analysis & Design
(B)-Visual Basic
6-Mathematics & Graph Theory
7-Practical corering 1to5
फीस (Fees) :
एक वर्ष की फीस रु० 28500/- होगी l फीस की पहली किस्त रु० 20000/- आप मनि र्डर द्वारा या हमारे बैंक खाते में या व्यक्तिगत कार्यालय आकर जमा कर सकते हैं l शेष फ़ीस रु०8500/- परीक्षा समय जमा करनी होगी l
नोट -परिक्षा के समय पर प्रोजेक्ट जमा करना अनिवार्या है l इसकी सूचना आपको परीक्षा से पहले दी जायेगी ।
फॉर्म भरने के लिये (For Admission) निर्देश:-
फॉर्म भरने के लिये सभी कॉलम सावधानी पूर्वक हिन्दी एवं इंग्लिश में साफ-साफ अक्षरों में भरे l
1 -पाँच पासपोर्ट साईज फोटो l
2 -B.A./B.Com./B.Sc. या समकक्ष का अंकपत्र व् प्रमाण पत्र और साथ ही आधार कार्ड सभी को तीन -तीन फोटो कॉपी फॉर्म के साथ भेजना अनिवार्य हैं l
3 -फॉर्म को भरकर उपरोक्त डाक्यूमेन्ट की पूर्ति कर व्याक्तिगत सहारनपुर आकर कार्यालय में जमा कराये या रजिस्टर्ड डाक द्वारा हमारे कार्यालय के पते प्रिंसिपल शान्ति निकेतन शिक्षालय,छत्ता जम्बूदास जिला- सहारनपुर 247001 (उत्तर प्रदेश) पर भेज दे l
विशेष नोट :- किसी वर्ष में विश्वविधालय के नियमो में परिवर्तन या फीस में वृद्धी (बढ़ोतरी ) होने पर छात्र /छात्रा को विश्वविधालय के नियम मान्य होंगे l क्योंकि संस्था विश्वविधालय के नियमो से बंधी है ।